मुजफ्फरपुर: प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं अब मॉडल स्कूल में मिलेंगी. स्कूलों को देख कर कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को इसमें दाखिला दिलाना चाहेगा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इन स्कूलों का मॉडल जारी कर दिया है.
खूबसूरत बिल्डिंग के साथ इसमें सभी सुविधाएं होंगी. कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं चलेंगी और छात्र-छात्राओं को एक साथ पढ़ने की व्यवस्था होगी. अब इन स्कूलों में हिंदी के साथ-साथ अंग्रजी माध्यम में भी पढ़ाई होगी. फिलहाल मॉडल स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो वर्ष 2015 में 81 और मॉडल स्कूल खोलने के प्रस्ताव जिलेवार मांगे गये हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में मॉडल स्कूलों को खोलने की प्राथमिकता दी गयी है.
बदलेगा ढांचा
राज्य परियोजना निदेशालय ने जो मॉडल जारी किया है, उसके अंदर के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन बाहरी डिजाइन पूरी तरह से बदला हुआ है. इसके मुख्य द्वार के ऊपरी भाग पर मॉडल स्कूल लिखा हुआ होगा. मुख्य द्वार के ऊपरी भाग पर बड़ी सी घड़ी लगी होगी और परिसर में खूबसूरत फूल-पौधे लगे होंगे.
मुख्य मार्ग से स्कूल तक पक्की सड़क होगी. केंद्र ने प्रदेश में पहली बार वर्ष 2010-11 में 148 मॉडल स्कूल खोलने की अनुमति दी थी. इसके बाद वर्ष 2012-13 में ऐसे 45 स्कूल खोलने की अनुमति मिली.