मुजफ्फरपुर : बालिका गृह मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान गवाही देने जा रही एक युवती बुधवार की रात बीमार हो गयी. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में युवती को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
भर्ती युवती मोतिहारी बालिका गृह में रहती है. वहीं से उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था. इस मामले में पहले कई लड़कियों का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुक है. मुजफ्फरपुर कोर्ट से जब केस साकेत कोर्ट दिल्ली में ट्रांसफर हुआ, तो बारी-बारी से बिहार के अलग-अलग जगहों पर रह रही मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों को ले जाकर वहां गवाही करायी जा रही है.