मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों ने मंगलवार को यार्ड स्थित वाॅशिंग पिट में ही ट्रेन की सफाई के दौरान दो घंटे पहले ही कब्जा जमा लिया. इस वजह से कोचिंग डिपो के कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हुई.
कर्मचारियों ने जब यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा, तो यात्री कर्मचारी से भिड़ गये. इस वजह से ट्रेन प्लेटफॉर्म पर देर से प्लेस हुई.
ट्रेन को शंटिंग के लिए जब चंद्रलोक गुमटी के पास भेजा गया, तो वहां पहले से ही सैकड़ों यात्री थे. ट्रेन के आने के साथ ही यात्री सीट के लिए चलती ट्रेन के पीछे दौड़ने लगे. इस दौरान दर्जनों यात्री गिर कर चोटिल भी हो गये. वहीं ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होते ही वहां मौजूद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने कहा कि हमलोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने के इंतजार में थे, लेकिन ट्रेन पहले से ही फुल हो गयी है.
बोगी में पंखा नहीं चलने से यात्री परेशान, आक्रोश
ट्रेन के प्लेस होने के बाद कई बोगी में पंखा नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यात्रियों ने पर हंगामा भी किया. सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. तब बोगी का पंखा ठीक किया गया. यात्रियों ने बताया कि अधिकारियों की अनदेखी से इस तरह की परेशानी होती है. विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए.