मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शुक्रवार की शाम रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ ने 20 मई को काम बहिष्कार की चेतावनी दी है. संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को बैठक कर कुलपति से मामले पर रविवार तक कार्रवाई करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम कुमार ने दी.
Advertisement
काम का बहिष्कार करेंगे विवि कर्मी, वीसी को दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शुक्रवार की शाम रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ ने 20 मई को काम बहिष्कार की चेतावनी दी है. संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को बैठक कर कुलपति से मामले पर रविवार तक कार्रवाई करने की मांग की. […]
बैठक में विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विवि परिसर में अराजकता का माहौल है. कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ बार-बार मारपीट की घटना हो रही है. शुक्रवार रात को भी एक वरीय कर्मचारी विक्रम कुमार को घर जाते समय परीक्षा हॉल के पास युवकों से बेल्ट और लाठी से पिटाई कर दी, जिसमें उन्हें काफी चोट आयी है. विक्रम कुमार कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष भी हैं.
कर्मचारियों ने कहा कि आये दिन हो रहीं ऐसी घटनाओं से कर्मचारियों में भय और आक्रोश का माहौल है. कर्मचारी संघ ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर कुलपति ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो सोमवार को कार्य बहिष्कार किया जायेगा और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
कर्मचारी राजभवन जायेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे. कर्मचारी की पिटाई के विरोध में शनिवार को कर्मचारियों ने दोपहर से काम बंद करा दिया. इससे पहले वह रजिस्ट्रार कर्नल अजय कुमार राय के पास गये और ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सभी कार्यालयों में जो भी कर्मचारी मौजूद थे, उन्हें काम करने से रोक दिया. कर्मचारियों ने विवि भवन में नारेबाजी भी की.
राजभवन ने दिया है ठोस कार्रवाई का निर्देश: विवि कर्मचारी संघ का आरोप है कि हाईकोर्ट, राजभवन ने विवि कर्मचारी पर होने वाली घटनाओं पर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया है. लेकिन, इसके बाद भी विवि स्तर से कोई कार्रवाई नहीं गयी है. संघ कर्मचारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर पहले भी आंदोलन कर चुका है, लेकिन उसके बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. कर्मचारी संघ ने कुलपति से कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की.
पहले भी कई बार हो चुकी हैं मारपीट की घटनाएं: बिहार विवि में पहले भी कई बार कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. दिसंबर में परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद कई दिनों तक कर्मचारियों ने आंदोलन कर काम ठप किया था.
इसके बाद फरवरी में भी विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार आतिफ रब्बानी के साथ विवि प्रशासनिक भवन परिसर में मारपीट हुई थी. इसके कुछ दिन बाद रजिस्ट्रार कर्नल अजय राय के साथ भी विवि परिसर में दुर्व्यवहार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement