मुजफ्फरपुर : सीबीएसई 12वीं के कामर्स विषय में जिले में टाॅप व राज्य में दूसरा स्थान लाने वाले राघव झुनझुनवाला आईएएस बनना चाहते हैं. उन्होंने जीडी मदर स्कूल से पढ़ाई की है. राघव ने कहा कि उनके लिए पढ़ाई कभी बोझ नहीं थी. राघव ने बताया कि अभी उनका लक्ष्य दिल्ली विवि में इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिला लेना है.
वह जब छोटे थे तभी पिता का निधन हो गया. राघव ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को जाता है. अगर पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई की जाये, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रिजल्ट आने के बाद स्कूल के शिक्षक आन मोहम्मद ने घर आकर मिठाई खिलायी.
प्राचार्य ने दी बधाई
राघव की सफलता पर जीडी मदर स्कूल के प्राचार्य डॉ फेलिक्स मार्टिस ने खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि राघव ने पूरे स्कूल का नाम राज्य में रोशन किया है. छात्रों की मेहनत और सही मार्गदर्शन से बढ़िया रिजल्ट आया है.