भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के पौंड़ा चौड़ ईंट भट्ठा के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे महिला समेत पांच बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर सराय थाना लाया गया.
Advertisement
हथियार के साथ महिला समेत पांच गिरफ्तार
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के पौंड़ा चौड़ ईंट भट्ठा के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे महिला समेत पांच बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर सराय थाना लाया गया. […]
पकड़े गये बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी मंटु कुमार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर ककरहटा निवासी मुकेश कुमार सिंह, लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी संजय सिंह, करतांहा थाना क्षेत्र के करतांहा गांव निवासी रवि भुषण उर्फ लड्डु राय व नगर थाना क्षेत्र के ही हथसारगंज के बीनटोला निवासी अनीता देवी है.
सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सराय थाना क्षेत्र के पौंड़ा चौड़ गांव में बंद पड़े एक ईंट भट्ठा के समीप कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी. थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जानकारी मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो के साथ पुलिस जवान को शामिल किया गया. टीम सराय थाना क्षेत्र के पौंड़ा चौड़ स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठा के समीप पहुंच कर सघन छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने पकड़े सभी बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग डकैती और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे थे. पकड़ी गयी महिला अनीता देवी लाइनर का काम कर रही थी. पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement