मुजफ्फरपुर : दिघरा गांव में ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने शुक्रवार को सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसमें पति, देवर सहित अन्य पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता शर्मिला देवी ने बताया कि 15 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं. शुक्रवार को उसके पति व देवर ने मारपीट की. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पति, देवर सहित अन्य ससुराल वालों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.