मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित मुसाफिर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात जीप व बस की टक्कर में जीप पर सवार दो बराती की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि सात बराती गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं अहियापुर पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया.
मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के खरहर गांव निवासी जीप चालक रामएकबाल सहनी(40) व पुरैनिया गांव निवासी 50 वर्षीय जियालाल सहनी के रूप में की गयी है. वहीं घायलों की पहचान पुरैनिया गांव निवासी मुकेश कुमार(18), उदय सहनी(30),सूरज कुमार(10),चंदेश्वर उपाध्याय(30),मिथिलेश साह (30), संजय सहनी(27)व मृतक रामएकबाल सहनी के पुत्र सुनील कुमार(05) शामिल हैं.
घटना के बारे में बताया गया है कि पुरैनिया गांव निवासी दिनकर सहनी के पुत्र राजी सहनी की बरात अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर गांव से सोमवार की रात वापस लौट रही थी. इसी दौरान झपहां में डीएवी स्कूल की बस व जीप के बीच टक्कर हो गयी. पुलिस ने बस व जीप को जब्त कर लिया है. बस का चालक फरार है.