मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसएसपी जितेंद्र राणा गरीब नाथ मंदिर पहुंचे. उनके साथ एडिशनल एसपी राजीव रंजन, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, एसआइ शैलेंद्र कुमार सिंह सहित ट्रैफिक व नगर थाने के अधिकारी भी मौजूद थे.
एसएसपी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारी करने का निर्देश नगर डीएसपी को दिया. मंदिर के अंदर किस तरफ से श्रद्धालु आयेंगे. उनके निकासी किस तरफ से की जायेगी. इन सारे बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक व पार्षद केपी पप्पू से भी विचार विमर्श किया गया. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर के बाहर कई स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कराया जायेगा. सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगा. मंदिर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वार लगाया जायेगा.
यहीं नहीं, शक होने पर हैंड डिटेक्टर से भी जांच करायी जायेगी. फकुली से लेकर मंदिर प्रांगण तक बीस से अधिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वही रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष मोबाइल गश्ती होगी. मंदिर प्रांगण व आसपास में सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी की तैनाती का निर्णय लिया गया है. सरैयागंज की तरफ से श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. ट्रैफिक का जल्द ही रूट चार्ट बना कर जारी कर दिया जायेगा. कांवरियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसलिए प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किया जायेगा. मंदिर में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि किसी भी विशेष परिस्थिति से निबटा जा सके.