Advertisement
20 मिनट में 15 डकैतों ने लूटी सात लाख रुपये की संपत्ति
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर गांव में शनिवार की रात हुई स्वर्ण आभूषण दुकानदार विनोद कुमार साह के घर 20 मिनट में 15 नकाबपोश डकैतों ने नकदी सहित सात लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. रविवार को नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, एसआईटी व सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर गांव में शनिवार की रात हुई स्वर्ण आभूषण दुकानदार विनोद कुमार साह के घर 20 मिनट में 15 नकाबपोश डकैतों ने नकदी सहित सात लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. रविवार को नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, एसआईटी व सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
घटना से कुछ देर पूर्व ही गृह स्वामी पूरे परिवार के साथ लालगंज स्थित अपने रिश्तेदार के घर में आयोजित समारोह में शामिल होकर लौटे थे. इससे पूर्व घर पर पहले से घात लगाये डकैतों ने अचानक हमला बोल दिया. घर से निकल रहे विनोद के चालक दिलीप को कब्जे में ले लिया.
दोनों के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर घायल कर दिया. घर के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते डकैतों ने गृहस्वामी विनोद कुमार, पत्नी चंदा देवी, बड़ा पुत्र मुकुल कुमार, छोटा बेटा मोहित कुमार सोनी, बेटी सोनी कुमारी, चालक दिलीप कुमार, कर्मी दीपक कुमार को कब्जा में ले लिया.
इसके बाद सभी को एक कमरा में बंद कर दिया. चंदा देवी से आलमीरा की चाबी लेकर 20 हजार नकदी सहित सात लाख रुपये लूट ली. डकैतों ने दो राउंड गोली भी फायर की. विरोध करने पर डकैतों ने एक गोली विनोद पर फायर कर दी.
पिता को बचाने के दौरान वह गोली मुकुल को लग गयी. घटना के बाद चीख पुकार मच गया. शोर शराबा नहीं करने की धमकी देते हुए डकैत सभी को रूम में बंद कर फरार हो गये. कुछ देर बाद रूम से अटैच बाॅथरूम का दरवाजा तोड़ कर विनोद बाहर निकले. आनन-फानन में पुत्र को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.
शनिवार को शाम में गोली निकालने के लिए डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस बाबत सदर थाना में विनोद कुमार ने अज्ञात डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस घटना की छानबीन व अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.
पति ही नहीं रहेगा तो मंगलसूत्र कैसे पहनोगी
घटना के बाद विनोद की पत्नी चंदा देवी की तबीयत बिगड़ गयी है. उसके सामने ही डकैतों ने उनके पुत्र मुकुल को गोली मार दी थी. डकैतों ने उसके गले से मंगलसूत्र छीन ली. इस दौरान उसके विरोध करने पर डकैतों ने कहा कि पति ही नहीं रहेगा तो मंगलसूत्र कैसे पहनेगी.
इसके बाद उसके पति विनोद कुमार पर पिस्टल तान दी. गोली मारने की आशंका से सहमी चंदा ने गले से मंगलसूत्र उतार दी. डकैतों ने एक-एक कर उसके जेवरात उतार लिये. घर में मौजूद कुत्ता के भौंकने पर डकैतों ने उसे गोली मारना चाहा. लेकिन, सदस्यों के मिन्नत करने पर डकैतों ने कुत्ता को बॉथरुम में बंद कर दिया. चंदा ने बताया कि सभी डकैत नशे की हालत में थे.
तीन घंटे तक सुराग ढूंढ़ती रही पुलिस
नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, एसआइटी व सदर थाने पुलिस मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे तक घर के चारों तरफ सुराग ढूंढ़ रही. पुलिस ने घर के समीप, खेत व एनएच की ओर टावर डंप किया है. घर के दीवार के आस-पास कुछ लोगों के पांव के निशान भी मिले है. घर से कुछ दूरी पर पुलिस को शराब की बोतल,ग्लास व पानी की खाली बोतल मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement