Advertisement
मुजफ्फरपुर : नौ घंटे तक आधे जिले की बिजली गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार
मुजफ्फरपुर : रामदयालु ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी के बस वायर को बदलने को लेकर पूरे ग्रिड से बिजली आपूर्ति रविवार की सुबह 7 बजे से बंद थी. इससे आधे जिले में बिजली व पानी के लिए हाहाकार की स्थिति बनी हुई थी. करीब साढ़े आठ घंटे में काम पूरा होने से बाद ग्रिड […]
मुजफ्फरपुर : रामदयालु ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी के बस वायर को बदलने को लेकर पूरे ग्रिड से बिजली आपूर्ति रविवार की सुबह 7 बजे से बंद थी. इससे आधे जिले में बिजली व पानी के लिए हाहाकार की स्थिति बनी हुई थी. करीब साढ़े आठ घंटे में काम पूरा होने से बाद ग्रिड से बिजली चालू हुई.
लेकिन, उपभोक्ताओं को करीब नौ घंटे बाद शाम करीब चार बजे बिजली मिली. इसके बाद लोग मोटर चलाने के लिए दौड़ पड़े. आलम यह था कि सुबह सात बजे से ही चापाकलों पर पानी के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी, जो दोपहर तक रही. रविवार को छुट्टी के दिन लोग आराम से उठते, लेकिन उन्हें पता नहीं था बिजली इतनी सुबह से गायब हो जायेगी.
वहीं, नगर निगम के नल पर निर्भर लोगों को काफी परेशानी हुई. जहां काफी दूरी पर चापाकल था, वहां से लोगों को पानी भरना पड़ा. क्योंकि बिजली नहीं रहने के कारण निगम के करीब एक दर्जन पानी पंप हाउस भी बंद पड़े हुए थे.
ये इलाके प्रभावित : भिखनपुरा, रामदयालु,कच्ची-पक्की,गन्नीपुर, सादपुरा, हनुमाननगर, सर गणेशदत्त नगर,कलमबाग चौक,अघोरिया बाजार,आमगोला, पंखाटोली, नयाटोला, बिहार विवि, पीजी हॉस्टल, नयाटोला, कटही पुल, छाता चौक, सर्किट हाउस रोड, बटलर रोड, रेलवे कॉलोनी, गोबरसही, खबड़ा, मझौलिया, दामुचक, भगवानपुर, बीबीगंज, माड़ीपुर, आजाद कॉलोनी, मोतीझील, स्टेशन रोड, जूरन छपरा, कल्याणी, छोटी कल्याणी, हरिसभाचौक, चंद्रलोक चौक, बेला, मिठनपुरा, बियाडा, खादी भंडार आदि इलाकों में बिजली व जल संकट की स्थिति रही.
बंद रहे निगम के पंप हाउस : दाउदपुर कोठी,ब्रह्मपुरा मीडिल स्कूल, जूरन छपरा, कोर्ट, सर्किट हाउस दो पंप, आईटीआई, सतपुरा, एलएस कॉलेज पंप हाउस से सुबह व दोपहर में जलापूर्ति ठप रही.
सुबह में ढाई घंटे बंद रहा एमआइटी व सिकंदरपुर : एमआइटी 33 केवी लाइन के तार पर रविवार की सुबह सिमर के पेड़ की डाली टूटकर गिर गयी. इस कारण सुबह करीब ढाई घंटे तक एमआइटी व सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली बंद रही. ऐसे में करीब तीन हजार आबादी के सामने पानी संकट की स्थिति हो गयी. दोनों पीएसएस के बंद होने से एमआइटी, बैरिया, दाउदपुर, ब्रह्मपुरा, जूरनछपरा, कंपनीबाग, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, पंकज मार्केट, गरीबस्थान रोड, जवाहरलाल रोड आदि इलाकों में बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement