मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर जीराेमाइल पेट्रोल पंप के सामने अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. अवैध शराब की तस्करी हाेने की गुप्त सूचना पुलिस को गुरुवार की सुबह मिली. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी.
छापेमारी के दौरान पुलिस को विनोद चौधरी के मार्केट से अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब 240 लीटर बरामद किया. इसकी तस्करी शातिर यही से कर रहे थे. चौक के बीचोंबीच होने से किसी को शक भी नहीं हो रहा था.