27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू : पारू में शॉर्ट सर्किट से 22 घर राख

पारू : गाढ़ा हसन गांव में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से 22 घर जल गये़ सूचना मिलते थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने सरैया, करजा समेत मोतीपुर से दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. हालांकि अगलगी में जानमाल की क्षति नहीं हुई है. बताया गया कि सुखलाल […]

पारू : गाढ़ा हसन गांव में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से 22 घर जल गये़ सूचना मिलते थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने सरैया, करजा समेत मोतीपुर से दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. हालांकि अगलगी में जानमाल की क्षति नहीं हुई है.

बताया गया कि सुखलाल सहनी के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. लपटें तेज होने से मुखलाल सहनी, सुलिस सहनी, रामप्रवेश सहनी के घर में आग पूरी तरह पकड़ ली. इतने में एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया. देखते ही देखते राजेश सहनी, भुनेश्वर सहनी, सिकंदर सहनी, अमरनाथ सहनी, अमरजीत सहनी, राजा सहनी, विधवा चिता देवी, मदन सहनी, दुर्गा सहनी, जलेश्वर सहनी, किशोरी सहनी, बतहू सहनी, पुलिस सहनी, मनोज सहनी, रामपुकार सहनी, दीपनारायण सहनी का घर जल गया़ पीड़ितों ने बताया कि अगलगी में सामान सहित 12 लाख की संपत्ति जल गयी.
घटनास्थल पर मेडिकल टीम के साथ पीएचसी प्रभारी डॉ उमेशचंद्र शर्मा भी पहुंचे. सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अग्निपीड़ितों की सूची तैयार करने के लिए भेजा है. सभी अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें