मुजफ्फरपुर : एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर नंदपुरी भगवानपुर के सुरेंद्र कुमार पंकज से 40 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है़ उन्होंने सदर थाने में जैतपुर ओपी के पोखरैरा चाको छपरा निवासी जितेंद्र कुमार व उसके पिता विश्वनाथ प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है़
Advertisement
मुजफ्फरपुर : एडमिशन के नाम पर बाप-बेटे ने 40 लाख ठगे
मुजफ्फरपुर : एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर नंदपुरी भगवानपुर के सुरेंद्र कुमार पंकज से 40 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है़ उन्होंने सदर थाने में जैतपुर ओपी के पोखरैरा चाको छपरा निवासी जितेंद्र कुमार व उसके पिता विश्वनाथ प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी […]
प्राथमिकी में सुरेंद्र कुमार पंकज ने बताया है कि उनकी पुत्री एमबीबीएस करना चाहती थी. उन्हें पता चला कि जितेंद्र व विश्वनाथ प्रसाद दक्षिण भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का काम करते हैं. दोनों ने बताया कि भारती विद्यापीठ पूना में उनकी पहुंची है. वह कई का वहां पर दाखिला करा चुके हैं. इस एवज में 43 लाख रुपये खर्च करना होगा.
सुरेंद्र ने इसकी चर्चा अपने बैंक कर्मी भांजे से की. उसने अपने मामा को जितेंद्र के खाते में आरटीजीएस करने की सलाह दी. उन्होंने जितेंद्र को पांच लाख नकदी देने के साथ 2016 में ही चार बार में कुल 43 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. उसके बाद अपने पुत्री का नामांकन जल्द करा देेने का आग्रह किया.
लेकिन दोनों पिता और पुत्र आश्वासन देते रहे कि काम हो जायेगा. लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी एमबीबीएस में नामांकन नहीं हो पाया. उनकी पुत्री का करियर खराब हो गया. उन्हें विश्वास हो गया कि दोनों पिता पुत्र ने मिल कर उनसे ठगी कर ली है तो वह पैसा लौटाने के लिए दबाव डालने लगे. जितेंद्र ने उन्हें तीन लाख रुपये लौटाया. उसके बाद चुप बैठ गया. थक हार कर उन्होंने शनिवार को सदर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement