मुजफ्फरपुर : बालिका गृह के बाद सीबीआई भिक्षुक गृह की जांच में जुट गयी है. इसकी जांच के लिए सीबीआई के अधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग से एफआईआर की काॅपियां और दूसरे दस्तावेज ले गयी है. सीबीआई के अधिकारी भिक्षुक गृह के खुलने और यहां रहने वाले लोगों की पूरी पड़ताल कर रहे हैं.
Advertisement
भिक्षुक गृह की जांच : सामाजिक सुरक्षा कोषांग से कागजात ले गयी सीबीआई
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह के बाद सीबीआई भिक्षुक गृह की जांच में जुट गयी है. इसकी जांच के लिए सीबीआई के अधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग से एफआईआर की काॅपियां और दूसरे दस्तावेज ले गयी है. सीबीआई के अधिकारी भिक्षुक गृह के खुलने और यहां रहने वाले लोगों की पूरी पड़ताल कर रहे हैं. बालिका गृह […]
बालिका गृह कांड का खुलासा करने वाली ‘टिस’ ने भिक्षुक गृह में रहने वाले बुुजुर्गों से मारपीट का खुलासा अपनी रिपोर्ट में किया था. इसके बाद सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर छह जून 2018 को अहियापुर थाने में आवेदन दिया था.
आवंटन से लेकर फंडिंग तक जांच के घेरे में : सीबीआई भिक्षुक गृह के अावंटन से लेकर उसे होनेवाली फंडिंग तक की जांच कर रही है. इसके लिए सीबीआई के अधिकारी सेवा कुटीर के आवंटन की फाइल भी लेकर गये हैं. इसके अलावा हर साल इसे कितने का फंड आता था और कितना इस्तेमाल होता था, इसका हिसाब भी सीबीआई ने कोषांग से पूछा है.
भिक्षुकों से भी हो सकती है पूछताछ : सीबीआई सेवा कुटीर में रहने वाले भिक्षुकों से भी पूछताछ कर सकती है. इसके लिए सीबीआई की टीम ने सभी भिक्षुकों के नाम और पते भी लिये हैं. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद यहां आवासित भिक्षुकों को पटना शिफ्ट कर दिया गया था. सेवा कुटीर में 33 भिक्षुक रहते थे, जिनमें से 16 खुद से चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement