मुजफ्फरपुर : मौसम में बदलने वाला है. इसके संकेत मंगलवार सुबह से मिलने लगे हैं. दरअसल, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल मंडराने के साथ बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में एक हजार मीटर की ऊंचाई पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर मैदानी क्षेत्रों में दिखेगा.
इसके कारण अगले 72 घंटे में बारिश हो सकती है. मंगलवार को मौसम सुबह से सुहाना रहा. दिन में धूप-छांव चलता रहा. दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात का तापमान लगातार दूसरे दिन आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. आम तौर ठंड के मौसम में बारिश होना तय माना जाता है, लेकिन इस साल मौसम चक्र के बदलने से अबतक बारिश नहीं हुई है.
आसमान में बादल के आने से किसानों में खुशी है. बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी. इस साल कुहासा नहीं लगने से गेहूं की खेती पर असर पड़ने की आशंका है. मौसम में बदलने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों में ठंड का असर कम हुआ है.