22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बाजार समिति से मछलियों के सैंपल लेकर कोलकाता भेजा, रिपोर्ट का इंतजार

मुजफ्फरपुर : आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों में फॉर्मलिन की मात्रा है या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग यह कहने से कतरा रहा है कि जिले में जो मछली मंडी में बिक रही है, उसमें फॉर्मलिन का लेप लगा हुआ है या नहीं है. सिविल सर्जन शिव […]

मुजफ्फरपुर : आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों में फॉर्मलिन की मात्रा है या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग यह कहने से कतरा रहा है कि जिले में जो मछली मंडी में बिक रही है, उसमें फॉर्मलिन का लेप लगा हुआ है या नहीं है.
सिविल सर्जन शिव चंद्र भगत ने कहा कि बाजार समिति से मछली का सैंपल लेकर कोलकाता जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मछली में फॉर्मलिन का लेप लगा है या नहीं. उन्होंने कहा कि पटना में प्रधान सचिव के निर्देश के बाद मछली बिक्री पर रोक लगा दी है.
लेकिन, यहां ऐसा कोई निर्देश अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है. इधर, फूड एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार ने कहा कि मछली में फॉर्मलिन की बात सामने आने के बाद बाजार समिति से तीन मछली कतला, जासर और रेहू का सैंपल लेकर जांच कराने के लिए कोलकाता आये हुए हैं.
अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है. कोई ऐसा निर्देश भी प्राप्त नहीं हुआ है कि बिक्री पर रोक लगा दी जाय. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मछली खाने लायक है या नहीं है.
पटना में बिक्री पर रोक
पटना के नगर निगम क्षेत्र में आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों में फॉर्मलिन की पुष्टि होने के बाद 15 दिनों के लिए पर रोक लगा दी गयी है.
क्या असर डालता है फॉर्मलिन
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन के चौधरी ने बताया कि फॉर्मलिन शरीर के लिए हानिकारक है. इसका असर पाचन तंत्र पर पड़ता है. इससे किडनी व लिवर में कैंसर होने का खतरा होता है. ऐसी मछलियों के सेवन से मेमोरी लॉस होने की भी आशंका रहती है.
मछली को सड़ने से बचाता है फॉर्मलिन
मछली व्यापारी ने बताया कि फॉर्मलिन का इस्तेमाल मछली को सड़ने से बचाने के लिए होता है. आंध्र प्रदेश से आनी वाली मछलियां वैसे तो बर्फ में रखकर लायी जाती रही हैं. लेकिन, यह कब पैक होती हैं, इसकी जानकारी व्यापारियों को नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें