24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड : किसके कहने पर पिंटू सिंह ने गोविंद को दिया था एके- 47

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में शूटर गोविंद को किस आका के कहने पर ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह ने एके 47 दिया था, इस बात की तहकीकात करने में पुलिस जुट गयी है. नगर पुलिस पिंटू को रिमांड पर लेने के दौरान इसी बिंदु पर पूछताछ करने की रणनीति तैयार कर रही है. संभावना […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में शूटर गोविंद को किस आका के कहने पर ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह ने एके 47 दिया था, इस बात की तहकीकात करने में पुलिस जुट गयी है. नगर पुलिस पिंटू को रिमांड पर लेने के दौरान इसी बिंदु पर पूछताछ करने की रणनीति तैयार कर रही है. संभावना जतायी जा रही है कि गुरुवार को केस के आईओ धीरज कुमार कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.
पिंटू सिंह के मोबाइल के कॉल डिटेल से पुलिस उस आका तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है. शातिर अपराधी शंभु समेत दर्जनों नंबरों का पुलिस सीडीआर व कैफ निकालने के लिए सर्विलांस टीम को भेजा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी.
बाइक एजेंसी के मालिक से होगी पूछताछ : कल्याणी जमीन खरीदने के लिए हवाला के माध्यम से पैसे की लेन- देने होने की बात गोविंद द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहने के बाद पुलिस पैसे- लेन देन के बिंदु पर भी साक्ष्य जुटा रही है.नगर पुलिस हवाला के जरिए रुपये की डिलिवरी करने वाले बाइक एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ कर सकती है.
शूटर सुजीत व राजू तुरहा की गिरफ्तारी को रणनीति तैयार
गोविंद, पिंटू सिंह व ओंकार के जेल जाने के बाद पुलिस इस कांड में फरार चल रहे दूसरा शूटर सुजीत व राजू तुरहा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नयी रणनीति तैयार की है.
गोविंद ने अपने पूछताछ में सुजीत के दिल्ली में छुपे होने की बात बतायी थी. साथ ही राजू तुरहा का दूसरेजिलों में शरण लेने की सूचना पुलिस को मिली है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गुपचुप तरीके से छापेमारी कर रही है.
35 लाख में करायी गयी थी दीवान रोड की जमीन खाली : गोविंद ने बयान में बताया है कि दीवान रोड में एक बंगाली की जमीन को उसने ओंकार के साथ मिल कर खाली कराया था. इस मामले में होटल मालिक से 35 लाख की डील हुई थी. ओंकार ने उसे दस लाख रुपये दिया था. यह जमीन चुन्नू ठाकुर के एक करीबी ने दो बंगाली भाई से रजिस्ट्री करा ली थी. लेकिन उसने 12 की जगह 18 कट्ठा पर कब्जा कर लिया था.
आमगोला की कीमती जमीन में नहीं मिला हिस्सा
उसने पुलिस को कहा कि शहर के एक चर्चित आभूषण व्यवसायी ने आमगोला में कीमती जमीन खरीदी. उस जमीन को कब्जा दिलाया गया. लेकिन उसे हिस्से का 30 लाख रुपये नहीं मिला.
पुलिस जांच के िखलाफ कोर्ट जायेंगे परिजन
पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ पूर्व मेयर के परिजन कोर्ट की शरण ले सकते हैं. समीर कुमार के पुत्र तनुल का कहना है कि पुलिस की जांच में उनके पिता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है. वह न्याय व सही जांच के लिए कोर्ट में अपील करेंगे.
मालूम हो कि गोविंद की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया था कि कल्याणी स्थित मछली मार्केट की जमीन को खाली कराने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मेयर की हत्या गोविंद ने की़ समीर कुमार की पत्नी वर्षा देवी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गोविंद व ओंकार के साथ बातचीत का प्रमाण पुिलस को सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी.
गिरोह में 16 अपराधी
पुलिस के समक्ष गोविंद ने अपने गिरोह के 16 अपराधियों के नाम का खुलासा किया है. जिसमें सुजीत भी शामिल है. उसने पुलिस को विवि के एक छात्र नेता का भी नाम बताया है, जिसने 22 सितंबर को फोन कर पूर्व मेयर काे विवि कैंपस बुलाया था
नया टोला में छापा
ओंकार के खुलासे के बाद पुिलस ने नया टोला में छापेमारी की. पुिलस को सूचना थी िक ओंकार नया टोला में एक व्यक्ति के घर आता जाता था.हालांिक छापेमारी में कुछ नहीं िमला.
बड़ा सवाल : कहां गयी चोरी की पल्सर बाइक
पूर्व मेयर हत्याकांड में जेल भेजे गये गोविंद के स्वीकारोक्ति बयान में कई पेच है. उसने पुलिस को बताया है कि हत्या में इस्तेमाल की गयी पल्सर बाइक को गोविंद ने मोतीहारी के एक बाइक चोर से पांच हजार रुपये में खरीदी थी. हत्या के बाद गोरौल बाजार में बाइक छोड़कर बस से पटना पहुंचा था. हालांकि अब तक पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद नहीं कर पायी है. गौरौल पुलिस ने भी कोई लावारिस बाइक बरामद नहीं की है. यहीं नहीं, गोविंद अपने बॉस शंभु-मंटू का विश्वासपात्र माना जाता है. ऐसी क्या नौबत आ गयी कि उसने अपने आका की बात मानने से इनकार कर दिया.
उम्मीद : चिकू हत्याकांड की फाइल भी खुलेगी
कलमबाग चौक पर कई साल पूर्व हुए चर्चित चिकू हत्याकांड की भी फाइल खुल सकती है. गोविंद ने बयान दिया है कि एक अस्पताल संचालक की हत्या करने के लिए कलमबाग चौक पर गोली चलायी गयी थी. जिसमें चिकू नाम के युवक को गोली लग गयी थी. अस्पताल संचालक बाल बाल बच गये थे. दूसरी बार गोली चलने पर एक इंजीनियर की मौत हो गयी थी. हालांकि बाद में गोली चलाने वाले फाइटर शुक्ला की हत्या कर सरैया इलाके में शव को फेंक दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें