Advertisement
स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने गयी टीम का जबरदस्त विरोध, आगजनी
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया. स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत नगर निगम गेट के समीप से की़ स्टेशन रोड के दोनों तरफ अस्पताल रोड मोड़ तक सड़क किनारे नाले के ऊपर लगी दुकान को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर समान […]
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया. स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत नगर निगम गेट के समीप से की़ स्टेशन रोड के दोनों तरफ अस्पताल रोड मोड़ तक सड़क किनारे नाले के ऊपर लगी दुकान को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर समान को जब्त कर लिया गया.
हालांकि, शुरुआत में पुलिस बल कम रहने के कारण नगर निगमकर्मियों को जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा. दुकानदारों के आक्रोश को देख निगमकर्मी पीछे हट गये. दुकानदारों ने नगर निगम गेट के समीप सड़क पर टायर जला स्टेशन रोड को जाम कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर नगर थानेदार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के अलावा क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता दल-बल के साथ पहुंचे. विरोध करनेवाले को पहले समझाया, लेकिन जब किसी ने बात नहीं मानी.
तब पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए चार लाेगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोबारा सख्ती से पूरे स्टेशन रोड में जेसीबी से दुकान व गुमटी को तोड़-तोड़ कर अतिक्रमण को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement