21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : ब्रजेश ठाकुर के चचेरे भाई से दूसरे दिन भी सीबीआई ने की पूछताछ

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के चचेरे भाई रमेश कुमार से शुक्रवार को भी सीबीआइ टीम ने पूछताछ की. मिठनपुरा स्थित सीबीआइ के कैंप कार्यालय में उससे एक घंटे तक कई वरीय अधिकारियों ने गहन पूछताछ की. उससे तीन बार पूछताछ हो चुकी है. सबसे पहले कांड के खुलासे के […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के चचेरे भाई रमेश कुमार से शुक्रवार को भी सीबीआइ टीम ने पूछताछ की. मिठनपुरा स्थित सीबीआइ के कैंप कार्यालय में उससे एक घंटे तक कई वरीय अधिकारियों ने गहन पूछताछ की. उससे तीन बार पूछताछ हो चुकी है. सबसे पहले कांड के खुलासे के बाद दिल्ली में और एक दिन पूर्व ही गुरुवार को पटना स्थित कार्यालय में उससे पूछताछ हुई थी.
सूत्रों की मानें तो रमेश कुमार ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ सेवा संकल्प व विकास समिति में बतौर सचिव निबंधित थे. इसके लिए उनके खाते पर प्रतिमाह राशि भी भेजी जाती थी. हालांकि उन्होंने डीएम कोर्ट में इससे इन्कार कर दिया है. साथ ही कोर्ट से भी किसी भी एनजीओ के सचिव होने से अनभिज्ञता जतायी थी. पूछताछ के दौरान सीबीआई ने निबंधन पत्र पर उनके हस्ताक्षर है या नहीं, इसकी जानकारी ली.
इस दौरान सीबीआइ ने कई कागजों पर उनके हस्ताक्षर का नमूना लिया. केस की जांच कर रही सीबीआइ टीम उसे जांच के लिए एफएसएल लैब भेजेगी. सीबीआइ ने रमेश से ब्रजेश व उसके परिवार के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही उनके व ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति के संबंध में जानकारी भी लिया.
सीबीआइ ने बालिका गृह में रहनेवाली बच्चियों से बातचीत हुई या नहीं,अगर बात हुई तो बच्चियों ने किस तरह की शिकायत की, बालिका गृह से गायब और मृत बच्चियों के साथ शव को ठिकाने लगाये जाने सहित कई तरह का सवाल उनसे किया. बताया जाता है कि इसमें से कई सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें