35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे बिना नहीं सुधरेगा निगम

मुजफ्फरपुर: खुद को किंगमेकर बतानेवाले पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी ने कहा- मेरे बिना नगर निगम नहीं सुधरेगा. मेरे हस्तक्षेप के बाद ही निगम की व्यवस्था पटरी पर आयेगी. उन्होंने कहा, मेरे नगर निगम में नहीं जाने के कारण ही शहर की ऐसी व्यवस्था हुई है. पूर्व नगर विधायक ने कहा, मेरा निगम में जाना लोगों […]

मुजफ्फरपुर: खुद को किंगमेकर बतानेवाले पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी ने कहा- मेरे बिना नगर निगम नहीं सुधरेगा. मेरे हस्तक्षेप के बाद ही निगम की व्यवस्था पटरी पर आयेगी. उन्होंने कहा, मेरे नगर निगम में नहीं जाने के कारण ही शहर की ऐसी व्यवस्था हुई है.

पूर्व नगर विधायक ने कहा, मेरा निगम में जाना लोगों को अखरता था. इसी वजह से मैं छह माह से निगम के कार्यो में रुचि नहीं ले रहा हूं, लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा. मैं शहर की जनता के लिए निगम के कार्यो को देखूंगा. पूर्व विधायक ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से यह बात कही.

उन्होंने नगर विधायक सुरेश शर्मा के ढाई साल के कार्यकाल की जम कर आलोचना की. कहा, वे हर काम में फेल हो चुके हैं. अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए अब आंदोलन की बात कर रहे हैं, जबकि उनको समझना चाहिए कि वे निगम बोर्ड के मेंबर हैं. शहर की दयनीय स्थिति के लिए वे जनता की अदालत में स्वयं मुजरिम हैं.

पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, सुरेश शर्मा विधायक के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाये हैं. वह दूसरे की योजनाओं को अपनी बता रहे हैं. यह अफसोस की बात है. उनकी सरकार में जनता पर होल्डिंग व पानी पर दो गुना तक टैक्स बढ़ गया. अपराध के ग्राफ में इजाफा हुआ. छह साल के दौरान 12 नगर आयुक्त बदले गये.

पूर्व विधायक ने कहा, निगम के अधिकारी व अभियंता बिना काम किये लाखों वेतन उठा रहे हैं. गाली जनप्रतिनिधियों को सुननी पड़ती है. नगर विधायक अगर इन मुद्दों के लिए आंदोलन करेंगे तो मैं भी उनका साथ दूंगा. श्री चौधरी ने निगम की स्वायत्तता की बात उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखाने के लिए है. सरकार को नगर निगम को काम करने व योजना बनाने के लिए स्वतंत्रता देनी चाहिए.

शहर में जलजमाव की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के नीचे के कलवर्ट की उड़ाही नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. इसके लिए जल्द वे मेयर के साथ रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का स्थायी समाधान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें