Advertisement
नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्वपहले दिन व्रती भोजन बना करेंगी अग्नि पूजा
मुजफ्फरपुर : नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत होगी. व्रती सुबह बिना लहसुन प्याज के भोजन बना अग्नि को समर्पित करेंगी. पूजन के बाद भोजन करेंगी. नहाय-खाय के दूसरे दिन सोमवार को खरना किया जायेगा. इस दिन व्रती सुबह से रात तक निर्जला रहेंगी. रात में खीर, रोटी व फलों […]
मुजफ्फरपुर : नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत होगी. व्रती सुबह बिना लहसुन प्याज के भोजन बना अग्नि को समर्पित करेंगी. पूजन के बाद भोजन करेंगी. नहाय-खाय के दूसरे दिन सोमवार को खरना किया जायेगा.
इस दिन व्रती सुबह से रात तक निर्जला रहेंगी. रात में खीर, रोटी व फलों से व्रती खरना पूजा करेंगी. पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया जायेगा. खरना पूजा के साथ ही व्रती 48 घंटे का निर्जला छठ व्रत करेंगी. मंगलवार को संध्याकालीन अर्घ दिया जायेगा. बुधवार सुबह में अर्घ के बाद व्रती पारण करेंगी.
कद्दू की हुई जम कर खरीदारी
नहाय-खाय पूजा में कद्दू की सब्जी बनाये जाने की अनिवार्यता के कारण शनिवार को बाजार में कद्दू की जम कर खरीदारी हुई. पुरानी बाजार, कटहीपुल, अखाड़ाघाट रोड, अंडी गोला व आरडीएस कॉलेज रोड में कद्दू का ढेर लगा कर बिक्री की गयी. इस बार कद्दू 40 से 60 रुपये किलो तक बिका. पुरानी बाजार के दुकानदार संतोष कुमार ने कहा कि रविवार को कद्दू की मांग ज्यादा रहने से कीमत और बढ़ेगी. किलो की दर पर कद्दू की बिक्री होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement