Advertisement
पूर्व मेयर समीर कुमारहत्याकांड : विश्वविद्यालय के लड़कों से गोविंद ने करायी थी रेकी
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के लिए शूटर गोविंद ने विवि के लड़कों को रेकी के लिए लगाया था. 23 सितंबर की सुबह से ही नंद बिहार कॉलोनी से समीर कुमार की रेकी की जा रही थी. देर शाम भी अखाड़ाघाट स्थित आर्या हाेटल से लेकर नंद बिहार कॉलोनी तक गाेविंद के […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के लिए शूटर गोविंद ने विवि के लड़कों को रेकी के लिए लगाया था. 23 सितंबर की सुबह से ही नंद बिहार कॉलोनी से समीर कुमार की रेकी की जा रही थी. देर शाम भी अखाड़ाघाट स्थित आर्या हाेटल से लेकर नंद बिहार कॉलोनी तक गाेविंद के लड़के जगह जगह तैनात थे.
यह खुलासा जेल भेजे गये श्यामनंदन मिश्र के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि ओंकार शहर के एक बड़े सफेदपोश के संपर्क में था. वह अक्सर बोला करता था कि उस पर एक बड़े आदमी का हाथ है. हालांकि पुलिस ने अनुसंधान प्रभावित होने की वजह से स्वीकारोक्ति बयान में कई तथ्यों का खुलासा नहीं की है.
पुलिस ने इस मामले में केस डायरी भी कोर्ट में सौंप दी है. जिसमें कल्याणी मार्केट के दो दुकानदारों का भी बयान दर्ज है. बताया जाता है कि गोविंद और सुजीत का विवि के हॉस्टल में रहने वाले लड़कों पर अच्छी पकड़ी थी. श्यामनंदन ने बयान में बताया कि आशुतोष शाही के कहने पर पूर्व मेयर समेत सात लाेग उसे जेल भेजवाने में शामिल थे. सात लोगों में शहर के एक उद्योगपति का भी नाम उसने बताया है.
बहनोई से गाली गलौज करने पर खफा था ओंकार : कल्याणी मार्केट के दुकानदारों को ओंकार ही भड़का कर खाली नहीं करने दे रहा था. यहीं नहीं, उसके बहनोई पिंटू सिंह के साथ पूर्व मेयर ने गाली गलौज कर दी थी. जिससे वह खफा था.
तीन माह से साजिश रचने की बात
पुलिस को जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि पूर्व मेयर की तीन माह से हत्या करने की साजिश चल रही थी.लेकिन साजिशकर्ता और शूटरोें को मौका नहीं मिल रहा था. 22 सितंबर को समीर कुमार विवि कैंपस में गये थे. लेकिन वहां पर शूटरों ने अपनी पहचान उजागर हो जाने के भय से प्लान कैसिंल कर दिया था. अगले दिन गोविंद के आका ने उसे हर हाल में प्लान को अंजाम देने का निर्देश दिया था.
गोविंद के भी गायब होने की आशंका
शूटर सुजीत और रंजीत के बाद अब गोविंद के भी गायब होने की चर्चा है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस पर चुप्पी साध ली है. मनियारी के सिलौत गजपति नगर निवासी गोविंद को पुलिस ने पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में चिह्नित किया था. लेकिन पुलिस किसी भी अपराधी के वारंट के लिए सक्रिय नहीं है. 15 अक्तूबर को केस के आइओ ने न्यायालय में आवेदन दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement