Advertisement
बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने को चक्कर काट रहे दंपती
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के माधोपुर सुस्ता निवासी दंपती बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने को पिछले एक माह से सदर व मनियारी थाने की चक्कर काट रहे हैं. सदर थाने की पुलिस पीओ को मनियारी में बता रही है, जबकि मनियारी पुलिस सदर थाने का. दोनों थानेदारों के टाल-मटोल से गायब युवक […]
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के माधोपुर सुस्ता निवासी दंपती बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने को पिछले एक माह से सदर व मनियारी थाने की चक्कर काट रहे हैं. सदर थाने की पुलिस पीओ को मनियारी में बता रही है, जबकि मनियारी पुलिस सदर थाने का. दोनों थानेदारों के टाल-मटोल से गायब युवक अनुराग झा के पिता मिथिलेश झा व मां दहशत में हैं. दोनों मंगलवार की दोपहर भी बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सदर थाने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. थक-हार कर वे घर वापस लौट गये.
वैशाली जिले के बलिगांव थाने के अगरैल निवासी मिथिलेश झा पिछले पांच साल से सदर थाने के माधोपुर सुस्ता में किराये के मकान में पत्नी व बच्चे के साथ रहते हैं. उनका बेटा अनुराग झा (25) रिलायंस कंपनी के जियो नेटवर्क के लिए काम करता है. 25 सितंबर की सुबह वह सुस्ता स्थित आवास से काम करने के लिए मनियारी हाई स्कूल चौक स्थित एक मोबाइल दुकान के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. खोजबीन शुरू की लेकिन आजतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उसकी बाइक लावारिस हालत में गोबरसही चौक स्थित कौशल्या मार्केट के एक बुटिक दुकान से बरामद हुई थी.
अनुराग की मां का कहना है बेटे के गायब होने के बाद से वह लगातार सदर व मनियारी थाने का चक्कर काट रही हैं, लेकिन, दोनों थाने की पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है. उनके बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाये, इसका डर सता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement