- उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
- मक्के के खेत व झोपड़ी में छुपा कर रखी गयी थी शराब
- उत्पाद थाने में कारोबारी रामशोभित पासवान पर होगा केस दर्ज
Advertisement
जलालपुर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, पूर्व मुखिया निकला धंधेबाज
मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी क्षेत्र के जलालपुर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम एक करोड़ (329 कार्टन) की विदेशी शराब पकड़ी है. तस्कर शराब के कार्टन मक्के के खेत व झाेपड़ी में छुपा कर रखे थे. छापेमारी की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गये. बरामद शराब रॉयल […]
मुजफ्फरपुर : जैतपुर ओपी क्षेत्र के जलालपुर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम एक करोड़ (329 कार्टन) की विदेशी शराब पकड़ी है. तस्कर शराब के कार्टन मक्के के खेत व झाेपड़ी में छुपा कर रखे थे. छापेमारी की भनक लगते ही सभी मौके से फरार हो गये. बरामद शराब रॉयल जनरल ब्रांड की है. शराब को जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लायी गयी है.
देर रात तक फरार कारोबारी पूर्व मुखिया रामशोभित पासवान पर केस दर्ज करने की कवायद जारी थी. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि रविवार की रात ही जैतपुर ओपी क्षेत्र में ट्रक से शराब अनलोड किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद इंस्पेक्टर मो. सत्तार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम ने रात में घेराबंदी की तो तस्कर पूर्व मुखिया रामशोभित पासवान मक्के के खेत में ही शराब को अनलोड कर दिया. सोमवार की रात उसे ठिकाने लगाने वाले थे. कुछ शराब की कार्टन को एक झोपड़ी में रखी गयी थी. देर शाम टीम छापेमारी को पहुंची, तो सभी तस्कर मौके से फरार हो गये. टीम ने 300 से अधिक कार्टन शराब को जब्त की है. उत्पाद सूत्रों की माने, तो पहली बार रॉयल जनरल ब्रांड की शराब बरामद की गयी है. इसकी छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement