Advertisement
नवरात्र पर शहर में डांडिया की धूम
मुजफ्फरपुर : भजनों की धुन पर थिरकते पांव, एक लय में खनकते स्वर के साथ झूमती जोड़ियां. आंखों में खूबसूरत शाम की मस्ती, तो मन में उत्सव की हिलोरें. पारंपरिक पोशाक में सजे जोड़े नृत्य की मस्ती में घंटों खोये रहे. मौका था मारवाड़ी युवा मंच की आेर से रविवार को मारवाड़ी व्यायामशाला में गरबा […]
मुजफ्फरपुर : भजनों की धुन पर थिरकते पांव, एक लय में खनकते स्वर के साथ झूमती जोड़ियां. आंखों में खूबसूरत शाम की मस्ती, तो मन में उत्सव की हिलोरें. पारंपरिक पोशाक में सजे जोड़े नृत्य की मस्ती में घंटों खोये रहे. मौका था मारवाड़ी युवा मंच की आेर से रविवार को मारवाड़ी व्यायामशाला में गरबा री रात डांडिया उत्सव का. उद्घाटन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद कोलकाता से आये सोनू ग्रुप के कलाकारों ने भजनों व गीतों की सुनहरी शाम सजायी. समारोह में ढोल तारों ढोल बाजे रे, राधा कैसे न जले, डोला रे डोला रे मन डोला, घूंघट में चांद होगा, ओ शेरोवाली, नगाड़े संग ढोल बाजे रे, आज राधा को, श्याम याद आ गया, हाय रे हाय तेरा घूंघटा, आज राधा को श्याम याद आ गया, चूड़ी जो खनके हाथों में गीत प्रस्तुत कर जोड़ियों को घंटो झुमाया. समारोह में पांच सौ से अधिक लोगों
की भागीदारी रही. डांडिया के मस्ती के साथ लोगों ने यहां लगे खाने-पीने के विभिन्न स्टॉलों से जायकेदार व्यंजनों का भी स्वाद लिया. आयोजन में संयोजक संजय जगनानी, वरुण अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल, अनिल गोयनका, आकाश कंदोई, सुमित गिंदोरिया, सूरज जालान, सुमित चमड़िया, संजय अग्रवाल, रानू अग्रवाल, राजीव नाथानी, सौरभ साह, नीतेश शिवानीवाला, नीलेश टेकरीवाल की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ जोडी, सर्वेश्रेष्ठ ड्रेस, सर्वश्रेष्ठ ग्रुप डांस के लिए पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement