28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर हत्याकांड में भूमि कारोबारी के रिश्तेदार को पुलिस ने उठाया

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में एसआईटी ने सकरा थाना क्षेत्र से कल्याणी स्थित एक प्लॉट के कथित पार्टनर श्यामनंदन मिश्रा के रिश्तेदार को हिरासत लिया है. जिले के एक ग्रामीण थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर नेपाल के सीमावर्ती जिले में छापेमारी भी जारी है. पुलिस सूत्रों […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में एसआईटी ने सकरा थाना क्षेत्र से कल्याणी स्थित एक प्लॉट के कथित पार्टनर श्यामनंदन मिश्रा के रिश्तेदार को हिरासत लिया है. जिले के एक ग्रामीण थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर नेपाल के सीमावर्ती जिले में छापेमारी भी जारी है.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो कथित पार्टनर अपने एक व्यावसायिक साथी के साथ मिल कर पूर्व मेयर हत्या कांड की साजिश रची थी. इससे पूर्व उक्त जमीन के लिए पूर्व मेयर समीर कुमार से प्राप्त एडवांस की राशि को जमीन मालिक तक पहुंचाने के बजाय गबन कर लिया था. इसको लेकर पूर्व मेयर से उसका विवाद हुआ था.
इसके बाद वह कल्याणी मार्केट को दूसरे प्रॉपर्टी डीलर को एग्रीमेंट करा देने की साजिश रची.23 सितंबर की शाम बनारस बैंक चौक के समीप एके-47 से अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को भून दिया था. इधर, हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल रसूखदार व प्रॉपर्टी डीलरों की सूची तैयार होने की चर्चा से उनके बीच खलबली मची हुई है.
मामले की हो सीबीआइ जांच : संयुक्त भवन में पंच सरपंच संघ की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर ने की. महाधरना की सफलता के लिए आगे भी इसी तरह एकजुटता बनाये रखने की आवश्यकता है. संघ के सदस्यों ने हाल में हुई अापराधिक घटनाओं पर दुख: व्यक्त करते हुए पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. बैठक में देवेंद्र पांडे, शशि भूषण सिंह, मिथिलेश झा मौजूद थे.
हत्याकांड
सकरा से श्यामनंदन मिश्रा के रिश्तेदार को लिया हिरासत में
पूर्व मेयर हत्याकांड में श्यामनंदन की तलाश कर रही पुलिस
समीर कुमार सिंडिकेट के एक प्रॉपर्टी डीलर पर है साजिश का आरोप
23 सितंबर की शाम को नवाब रोड में हुई थी पूर्व मेयर की हत्या
एसएसपी स्थानांतरण के बाद मनाया जश्न : शहर में चर्चा है कि पूर्व मेयर के हत्या में साजिशकर्ता के रूप में चिह्नित सिंडिकेट ने मिठनपुरा इलाके में जश्न मनाया है. इसमें शहर के एक कारोबारी के भी शामिल होने की बात सामने आयी है. उक्त कारोबारी से सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन इस पूर्व मेयर हत्याकांड मामले में पूछताछ कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें