Advertisement
विश्व शांति के प्रणेता थे महात्मा गांधी : डीएम
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. डीएम ने कहा कि […]
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के विचारों, आदर्शों एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने तथा उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है. पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शराबबंदी, बाल विवाह उन्मूलन, दहेजबंदी एवं स्वच्छता पर आधारित संकल्प दिलाया.
उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का जन-जन में प्रचारित प्रसारित करें और जनहित में संचालित सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाएं. अनुमंडल पूर्वी कार्यालय स्थित पार्क में पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके अलावा सरैयागंज टावर स्थित गांधीजी की मूर्ति पर भी पुष्पांजलि के साथ माल्यार्पण भी किया गया. गांधी के जयंती के अवसर पर विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गयी तथा बापू के आदर्शों एवं मूल्यों पर आधारित नारे लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement