Advertisement
पूर्व मेयर हत्याकांड में बड़े रसूखदारों की होगी गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की साजिश में शामिल बड़े रसूखदार की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. कांड के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम पुलिस कप्तान एसएसपी मनोज कुमार के आदेश का इंतजार कर रही है. हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पूर्व एसएसपी हरप्रीत कौर को पूरे घटनाक्रम की वीडियो मिल गयी थी. […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की साजिश में शामिल बड़े रसूखदार की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. कांड के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम पुलिस कप्तान एसएसपी मनोज कुमार के आदेश का इंतजार कर रही है. हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पूर्व एसएसपी हरप्रीत कौर को पूरे घटनाक्रम की वीडियो मिल गयी थी.
उसके निरीक्षण के बाद इस घटना में शामिल शूटर गोविंद और सुजीत को चिह्नित कर लिया गया. इसके बाद पुलिस शहर के भूमि व्यवसायी से लेकर कई अन्य करीब डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ किया गया था. पूर्व की एसएसपी हरप्रीत कौर ने टीम के नेतृत्वकर्ता पूर्व सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पूरे मामले पर चर्चा की थी.
तैयारी पूरी, निर्देश मिलते ही शुरू हो जायेगी छापेमारी : समीर हत्याकांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने शहर में होनेवाली इस बड़ी गिरफ्तारी के लिए तैयारी भी पूरी कर ली है. जिन लोगों को गिरफ्तार करना है,उनके मुहल्ले और घर की रेकी कर वहां गुप्तचर को भी लगा दिया गया है. तीनों की गतिविधि पर भी पुलिस की नजर है. प्रोपर्टी डीलर से पूछताछ के बाद पुलिस उसे शहर से बाहर नहीं जाने और मोबाइल खुला रखने का निर्देश भी दिया था.
घटना में शामिल साजिशकर्ता व शूटर हो चुके हैं चिह्नित
मुजफ्फरपुर. पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में रेकी करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं, शूटर गोविंद के एक शागिर्द को भी पुलिस उठाने के प्रयास में है. सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार के अहले सुबह तक एसआइटी ने ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा, सदर और मुशहरी इलाके में छापेमारी की. लेकिन सभी आरोपित अपने-अपने घर से फरार पाये गये.
इससे पुलिस का शक और भी गहरा गया है. हालांकि पुलिस ने रेकी करनेवाले फरार युवकों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.पुलिस को समीर हत्याकांड में रेकी करनेवाले युवकों की जानकारी मिल गयी है. इसमें ब्रह्मपुरा और मिठनपुरा के युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी है. सोमवार की शाम शूटर गोविंद के एक शागिर्द के जेल गेट पर किसी से मिलने पहुंचने की सूचना मिलने पर छापेमारी किया गया.
श्यामनंदन की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश जायेगी पुलिस : भूमि व्यवसायी श्यामनंदन मिश्रा के मध्य प्रदेश स्थित अपने एक संबंधी के यहां छिपने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश स्थित उसके ठिकाने पर छापेमारी पर विचार कर रही है. वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही एसआइटी टीम कूच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement