Advertisement
विदेशी वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ चलाएं तेज अभियान
मुजफ्फरपुर : विदेशी वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाएं. एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी योजना बनायी जाये व क्रमबद्ध तरीके से चिह्नित जगहों पर छापेमारी हो. उक्त बातें सीमा शुल्क (निवारण) पटना प्रक्षेत्र के मुख्य आयुक्त केसी गुप्ता ने रविवार को माड़ीपुर स्थित सीमा शुल्क विभाग में आयोजित अधिकारियों के साथ […]
मुजफ्फरपुर : विदेशी वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाएं. एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी योजना बनायी जाये व क्रमबद्ध तरीके से चिह्नित जगहों पर छापेमारी हो. उक्त बातें सीमा शुल्क (निवारण) पटना प्रक्षेत्र के मुख्य आयुक्त केसी गुप्ता ने रविवार को माड़ीपुर स्थित सीमा शुल्क विभाग में आयोजित अधिकारियों के साथ बैठक में कही.
सीतामढ़ी व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मुआयने के क्रम में वे शहर पहुंचे थे. बैठक में उन्होंने सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त व सीजीएसटी प्रमंडल के सहायक आयुक्त को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर ढोली में बनने वाले विभागीय गोदाम की प्रस्तावित योजना पर अविलंब काम कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कस्टम विभाग कार्यालय व आवासीय परिसर के निर्माण के लिए डीएम व सीपीडब्ल्यूडी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लायी जाये. मुख्य आयुक्त ने सीजीएसटी विभाग का निरीक्षण भी किया. उन्हें बताया गया कि करदाताओं से 7.3 करोड़ कर जमा कराया गया है. बैठक के बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया.
सीमा शुल्क के डिप्टी कमिश्नर को मिलेगा विशेष पुरस्कार
सीमा शुल्क (निवारण) के पटना प्रक्षेत्र के मुख्य अायुक्त केसी गुप्ता ने तस्करी का माल जब्त करने को लेकर डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार गौतम को अवार्ड दिलाने का प्रस्ताव केंद्रीय कार्यालय को भेजेंगे. उन्होंने यह जानकारी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि करीब 20 दिन पहले गौतम को मुजफ्फरपुर भेजा गया था.
यहां आते ही युवा अधिकारी ने एक करोड़ से अधिक कीमत का सामान जब्त किया. ब्राजील से नेपाल के रास्ते बिहार आ रही काली मिर्च की कीमत 88 लाख है. सूखा मटर व मक्का पाकिस्तान से यहां आ रहा था. मुख्य आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों की इस सफलता पर प्रोत्साहित करने के लिए वे यहां आये हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के साथ नियमित संपर्क में रह कर तस्करी के खिलाफ अभियान चलायें. काम की यह निरंतरता बनी रहनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement