27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता का बयान दर्ज होटल में तोड़फोड़ पर 90 के विरुद्ध प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के चंदन बखरी स्थित एक लाइन होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करनेवाली नाबालिग लड़की का पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में बयान कराया है. बयान के बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बुधवार को पीड़िता होटल के समीप एक मकान के छत से […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के चंदन बखरी स्थित एक लाइन होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करनेवाली नाबालिग लड़की का पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में बयान कराया है. बयान के बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बुधवार को पीड़िता होटल के समीप एक मकान के छत से कूद कर भागी थी. ग्रामीणों को होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी भी दी थी. इसके बाद आक्रोशित लोग उक्त होटल में तोड़फोड़ और आगजनी भी किया था. मौके पर पहुंची पुलिस संचालिका मंजू देवी सहित दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
पूछताछ में पीड़िता ने किया था कई खुलासा: पुलिस के पूछताछ में पीड़िता ने सेक्स रैकेट से जुड़े कई लोगों के नामों का खुलासा किया है. सहवाजपुर की एक महिला ने मंजू देवी के यहां रखा था. उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया जा रहा था. मौका मिलते ही वह छत से कूद भागने का प्रयास किया. इस दौरान वह घायल भी हो गयी. पुलिस सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों के नाम व ठिकाना का सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में धारा- 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. होटल में होटल में तोड़फोड़ व लूटपाट मामले में 90 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 19 लोगों को नामजद किया गया है. होटल संचालिका मंजू देवी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर की सुबह आठ बजे वह होटल पर बैठी थी.
उसी दौरान मो मुन्ना, मो अफजल, संजय राय, बीना राय, संजय राय, रामू राय, राजेश राय, अजय राय, मनोज राय, राम इकबाल सहनी, मो सलामत, चुल्हाइ राय, अच्छे लाल राय, संतोष राय, सूरज राय, राम पुकार रात, मो फिरोज, लालू राय, संतोष राय, नौ महिला, शहीद 50-60 अज्ञात उसके होटल पर आ होटल में तोड़फोड़ करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें