मुजफ्फरपुर: जंकशन पर यात्रियों के भारी भीड़ के बीच यूटीएस काउंटर के कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है. इसका नतीजा इन दिनों रोज तोड़फोड़ व हंगामा हो रहा है.
शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रेन समय पर नहीं आने के बाद टिकट वापस करने गये यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए यात्रियों ने रात्रि सेवा में खुले यूटीएस के सभी काउंटरों को निशाना बनाया और उसे तहस-नहस कर दिया. तोड़फोड़ के बाद उपद्रवियों ने यूटीएस काउंटर के अंदर घुस कर लूटपाट व कर्मियों के साथ मारपीट की. इसमें दो रेल
कर्मचारियों को चोटें आयी हैं. शेष कर्मचारियों ने बाथरूम में घुस अपनी जान बचायी. बाद में मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने बाथरूम से कर्मचारियों को बाहर निकाला. तोड़फोड़ की इस घटना में रेलवे को लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन यात्रियों को हिरासत में लिया है. वीडियो फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ में शामिल अन्य यात्रियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. टिकट वापसी को लेकर इसी सप्ताह में दूसरी बार तोड़फोड़ की घटना से रेलवे की सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. बुधवार को भी कुछ यात्रियों ने इसी मुद्दे पर यूटीएस काउंटर पर जमकर तोड़फोड़ की थी.
तोड़फोड़ के बाद सिस्टम हुआ फेल . यूटीएस काउंटर पर तोड़फोड़ के बाद शनिवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के बाद पूरा सिस्टम फेल हो गया. इसके कारण पंक्ति में लगे यात्रियों को टिकट मिलना बंद हो गया. हालांकि, जंकशन के दक्षिणी परिसर में खुले दोनों काउंटर को देर रात चालू करा कर सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रियों को टिकट दिया गया. डीसीआइ आरआर ओझा देर रात तक इंजीनियरों की टीम के साथ ठप पड़े सिस्टम को ठीक कराने में जुटे हुए थे. उन्होंने कहा कि घटना रात 10:55 बजे की है. आरपीएफ व जीआरपी को फोन से सूचना दी गई. लेकिन उन्होंने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सोनपुर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गयी. बाद में करीब एक घंटा बाद आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तबतक रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान हो चुका था.