Advertisement
छात्रा को अगवा करने आये तीन की पीट-पीट कर हत्या
मुजफ्फरपुर : अपनी गर्भवती पत्नी की सलामती के लिए पांच घंटे तक एक पति ने स्वास्थ्यकर्मियों से इलाज की गुहार लगायी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों का दिल नहीं पसीजा और उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जब उसने एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही, तो जवाब मिला कि एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं, किसी निजी वाहन से मरीज […]
मुजफ्फरपुर : अपनी गर्भवती पत्नी की सलामती के लिए पांच घंटे तक एक पति ने स्वास्थ्यकर्मियों से इलाज की गुहार लगायी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों का दिल नहीं पसीजा और उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जब उसने एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही, तो जवाब मिला कि एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं, किसी निजी वाहन से मरीज को ले जाएं.
इसके बाद आनन-फानन में पति गर्भवती पत्नी को ऑटो पर लाद कर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. बाद में उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया. यह मामला मुशहरी पीएचसी है. शुक्रवार की सुबह सात बजे बकुलधरा गांव निवासी मो इश्तेहार ने पत्नी रेहाना काे प्रसव के लिए पीएचसी में भर्ती कराया था.
एंबुलेंस के लिए अधिकारी से प्रभारी तक गुहार
जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए मो इश्तेहार सीएस डॉ शिवचंद्र भगत से लेकर पीएचसी प्रभारी तक को फोन करते रहे कि उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध करा दें, लेकिन किसी ने उनका फोन रिसीव नहीं किया. पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ते देख उन्होंने 102 एंबुलेंस को फोन किया गया, पर एंबुलेंस नहीं आयी. करीब पांच घंटे इंतजार करने के बाद परिवार के लोग प्रसूता को टेंपाे में हिचकोले खाते लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
मो इश्तेहार ने बताया कि पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई, तो उन्होंने एंबुलेंस के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन अस्पताल ले जाने के लिए किसी भी साधन का इंतजाम नहीं हो सका. आखिर में हार कर परिजन एक टेंपो से प्रसूता को अस्पताल लेकर पहुंचे. रास्ते में टेंपो के हिचकोलों से रेहाना की हालत और खराब हो गयी. जब वह अस्पताल पहुंची, तो उसकी हालत देख डाॅक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement