मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग ने करजा थाना के बंगरी से पिकअप वैन पर लदे 1800 लीटर नकली देसी शराब को जब्त किया है. मुख्य कारोबारी व पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया. बंगरी से पिकअप वैन पर मंगलवार की सुबह देसी नकली शराब की पाउच को लाद कर कहीं ले जाया जा रहा था.
उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी पूर्व से थी. जैसे ही बंगरी गांव से पिकअप वैन निकला, उत्पाद विभाग के अधिकारी पीछा करने लगे. पिकअप वैन के ड्राइवर खुद को घिरता देख बंगरी पुल पर गाड़ी को खड़ा कर दिया और पुल से ही बायां नदी में छलांग लगा दी. जबकि, गाड़ी के आगे-आगे बाइक से लाइनर का काम कर रहे एक व्यक्ति फरार हो गया.
हालांकि, विभाग को बाइक का नंबर मिल गया है. अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि पिकअप वैन पर रामबाबू राय नामक कारोबारी की शराब लदी थी. रामबाबू राय बंगरी गांव का ही रहनेवाला है. रामबाबू के ऊपर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं. विभाग ने रामबाबू राय व मोटरसाइकिल से फरार होने वाले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. टीम का नेतृत्व दारोगा रामेश्वर टुड्ड व नीलकमल कर रहे थे.