मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के सफरुद्दीनपुर निवासी चंदन कुमार की रहस्यमय वापसी पर अहियापुर थाना पुलिस ने अपहरण प्रकरण में चंदन का बयान सोमवार की देर रात दर्ज किया. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि वह शनिवार की सुबह बाजार समिति सब्जी खरीदने अपने पिकअप वैन से जा रहा था. इसी बीच बड़ा जगन्नाथ नर्सिग होम के पास लखन साह उसे रोका कर पैसा मांगने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई. चंदन ने बताया कि मारपीट के बाद वह अहियापुर थाना पहुंचा और फिर कुछ देर के बाद वह वहां से बड़ा जगन्नाथ पहुंच गया.
जहां पहले से दो अज्ञात बाइक सवार मौजूद थे. वह जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर हाजीपुर की ओर निकल गये. चंदन ने बताया कि उसे दिन भर हाजीपुर शहर के अगल-बगल ही रखा जाता था. अंधेरा होने पर वह उसकी आंख पर पट्टी बांध कर अनजान इलाका में ले जाता. उसने बताया कि दोनों उसे कुछ घंटों के अंतराल पर एक टेबलेट खिलाते थे, जिसे उसे नशा आ जाता था.
उधर, सोमवार की सुबह मौका मिलते ही वह हाजीपुर से भाग निकला. जहां से वह जीरोमाइल पहुंचा और वहां से गांव की गाड़ी पकड़ कर देर शाम घर लौटा. मालूम हो कि शनिवार को चंदन के पिता ने उसके अपहरण होने की प्राथमिकी अहियापुर थाना में करायी थी. इसमें सहवाजपुर गांव के विनोद साह व उसका भंगा लखींद्र साह को पुलिस ने सहवाजपुर से रविवार को हिरासत में लिया था.