Advertisement
स्वीट हाउस के मालिक व भांजे पर फायरिंग
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर गली नंबर एक के पास सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने आरके स्वीट हाउस के मालिक शिवजी राय व उसके भांजे अनिल कुमार(20) पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली से अनिल जख्मी हाे गया. उसे इलाज के लिए बैरिया के मां जानकी अस्पताल में भर्ती […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर गली नंबर एक के पास सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने आरके स्वीट हाउस के मालिक शिवजी राय व उसके भांजे अनिल कुमार(20) पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली से अनिल जख्मी हाे गया. उसे इलाज के लिए बैरिया के मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अनिल की गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. उसके पेट में दो गोली लगी है. बताया जाता है कि भगवानपुर चौक पर शिवजी राय की दुकान है. करीब रात साढ़े दस बजे वह दुकान बंद कर भांजे के साथ यादव नगर स्थित
घर जा रहे थे. गली नंबर एक के पास बाइक
सवार अपराधियों ने दोनों को घेरने की कोशिश की. बाइक चला रहे अनिल पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से रेवा रोड की ओर फरार हो गये. फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. अनिल को मां जानकी में लाया गया.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उनका कहना है कि घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. आपसी रंजिश व लूट समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मुहल्ले में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement