मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ आने का सिल सिला शुरु हो गया है, लेकिन बाढ़ से बचाव की तैयारी फिलहाल कागज पर ही चल रहा है. बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत चलाने के लिए सामग्री खरीद करने के लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया ही चल रही है. जानकारी के अनुसार 11 जून को टेंडर खोला जायेगा. इसी तरह पिछले साल बाढ़ राहत वितरण टेंडर में ही उलझ कर रह गया था. बाढ़ आने पर लोग राहत कार्य चलाये जाने का इंतजार ही करते रह गये है.
राहत के नाम पर बाढ़ प्रभावित इलाके में पलास्टिक वितरण हुआ है. बहरहाल आपदा विभाग की जो तैयारी चल रही है, इसमें इस बार भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नही लग रही है. प्रभावित इलाके में खाद्य एवं दवा भंडारण का कार्य भी कछुए की गति से चल रहा है.पशुओं के टीकाकरण का काम भी फाइलों में चल रहा है. बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर सभी प्रखंडो के उंचे स्थान को चिन्ह्ति किया गया है.
इस स्थान को विस्थापितों एवं राहत ड्रापिंग स्थल के रुप में उपयोग किया जायेगा. हांलाकि उंचे स्थान पर पानी के व्यवस्था के लिए अभी कार्रवाई शुरु नही हुआ है. बहरहाल कटरा में 14, मीनापुर में 28, कुढ़नी में 8, मड़वन में 4, कांटी में 5, गायघाट में 12, औराई में 17 साहेबगंज में 7, मोतीपुर में 5, मुरौल में 2, सकरा में 4, मुशहरी में 6 एवं पारु में चार स्थान को चिन्ह्ति किया गया है.