Advertisement
भूमि विवाद में हिंसक झड़प, तीन गिरफ्तार
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पट्टीदारों ने रामकिशोर प्रसाद व इनके पुत्र राकेश कुमार को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया गया. दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मामले में […]
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पट्टीदारों ने रामकिशोर प्रसाद व इनके पुत्र राकेश कुमार को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया गया. दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
यहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मामले में राकेश के बयान पर सिवाइपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 11 को नामजद व सात अज्ञात पर एफआइआर की गयी है. इसमें राजमंगल प्रसाद, कृष्णा देवी, तेजनारायण प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, दीपक प्रसाद, नितेश प्रसाद, अनिता देवी व सुनीता देवी शामिल हैं.
सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि मामले में राजमंगल प्रसाद, तेज नारायण प्रसाद व दीपक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि रामकिशोर प्रसाद व इनके पट्टीदारों में भूमि विवाद चल रहा है. शुक्रवार की सुबह पटवन कर रहे रामकिशोर प्रसाद पर दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया. इनको मरा हुआ समझ छोड़ कर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement