Advertisement
करंट से ऑटो चालक की मौत, रोड़ेबाजी व प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : ऑटो चालक महताब की करंट से मौत हो जाने पर आक्रोशित लोेगों ने चंदवारा फीडर पर रोड़ेबाजी कर बिजली आपूर्ति बंद करा दी. सोडा गोदाम चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन व सड़क जाम किया. लोगों के आक्रोश काे देख पीएसएस में तैनात कर्मचारी भाग गये. सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. […]
मुजफ्फरपुर : ऑटो चालक महताब की करंट से मौत हो जाने पर आक्रोशित लोेगों ने चंदवारा फीडर पर रोड़ेबाजी कर बिजली आपूर्ति बंद करा दी. सोडा गोदाम चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन व सड़क जाम किया. लोगों के आक्रोश काे देख पीएसएस में तैनात कर्मचारी भाग गये. सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
अहियापुर थानाक्षेत्र के छिंट भगवतीपुर मोहल्ले में बांस बल्ले पर ही कई घरों में बिजली की सप्लाई होती है. उसी मोहल्ले में महताब रहता था. वह ऑटो चलाता था. देर शाम वह घर लाैट रहा था. ऑटो की ठोकर से बांस के सहारे टिका बिजली का तार टूट गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोग परिजनों के साथ सोडा गोदाम चौक पर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना के बावजूद एस्सेल के अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. जाम की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. तब फोन पर एसडीओ पूर्वी द्वारा मिले आश्वासन पर लोगों ने शव को हटाया.
देर रात तक परिजनों की ओर से कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया है. एस्सेल के सीटीओ विजय अग्रवाल ने बताया कि उनके तकनीकी टीम ने स्पॉट पर जाकर जो जांच की है. उसमें करंट की बात नहीं है. दुर्घटना के वक्त ऑटो में तीन यात्री सवार थे. वह सुरक्षित है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है , स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
आेवरलोट से मिस्कॉट में ट्रिपिंग
बिजली जोड़
मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को दिन में मिस्कॉट फीडर की बिजली 6 घंटे के लिए बंद थी. लेकिन शाम को जब 5 बजे बिजली आयी तो तो उसके बाद ओवरलोड के कारण देर रात तक ट्रिप करती रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. लेकिन रात के करीब 11 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement