27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर में हंगामा करने पहुंचा छात्र नेता गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि परिसर में बुधवार को करोड़ों के टेंडर के दौरान ठेकेदारों को आतंकित करने पहुंचे छात्र नेता राघव कुमार मणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छात्र नेता पर चंदा विवाद में पीजी हॉस्टल पर बमबारी करने सहित आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है. पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि परिसर में बुधवार को करोड़ों के टेंडर के दौरान ठेकेदारों को आतंकित करने पहुंचे छात्र नेता राघव कुमार मणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छात्र नेता पर चंदा विवाद में पीजी हॉस्टल पर बमबारी करने सहित आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है. पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी. टेंडर के दौरान हंगामे की सूचना मिलने पर वहां पहुंची क्यूआरटीम उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
विवि में प्रशासनिक भवन में रुसा के तहत ढाई करोड़ का टेंडर जमा किया जा रहा था. इस टेंडर को अपने पक्ष में करने के लिए कुछ असामाजिक तत्व वहां जुट हंगामा करने लगे. विवि प्रशासन ने इस बात की सूचना एसएसपी हरप्रीत कौर को दी. उनके आदेश पर नगर डीएसपी मुकुल प्रसाद रंजन सहित अन्य थाने के अधिकारी वहां पहुंच गये. क्यूआरटी टीम भी वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही बम विस्फोट का आरोपित छात्र नेता राघव मणि वहां से भागने लगा.
लेकिन क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.पकड़े जाने के बाद राघव मणि और उसके समर्थक छात्र नगर डीएसपी सहित वहां उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर उसे मुक्त करने का दबाव देने लगे. लेकिन क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता ने उसे हिरासत में लेकर नगर थाने पहुंच गये. इसके बाद उसे बम विस्फोट मामले में न्यायालय में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 15 दिसंबर 2017 को विवि में हुई बमबारी में आरोपित है.
चंदा विवाद को लेकर ड‍्यूक हॉस्टल और पीजी हॉस्टल के बीच 13 दिसंबर 2017 को विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दो दिनों बाद पीजी हॉस्टल पर बमबारी और गोलीबारी भी हुई थी. इस मामले में राघव मणि सहित 19 अन्य छात्रों को आरोपित किया गया था. पुलिस इसी मामले में उसे जेल भेजी है. राघव मणि पर विवि थाने में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम,आर्मस एक्ट, विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य संगीन मामलों में करीब आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है. पुलिस इन मामलों में भी उसे न्यायिक रिमांड करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें