मुजफ्फरपुर: रेल हादसा में क्षतिग्रस्त माड़ीपुर रेल पुल का निर्माण जून में पूरा होने की संभावना है. रेल अधिकारियों की मानें तो पुल का निर्माण जून के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. निर्माण कार्य पूरा होने के एक माह के अंदर आम लोगों के लिए पुल को खोल दिया जायेगा. इससे शहरवासियों की परेशानी कमी होगी. साथ ही जाम की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी.
चार भागों में सड़क की ढलाई
माड़ीपुर रेल ब्रिज का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है. निर्माण कार्य पुल को चार भागों (स्पैन) में बांट कर किया जा रहा है. मंगलवार तक तीन भागों की ढ़लाई पूरी कर ली गई है.
पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर आखिरी भाग का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. निर्माण कार्य में दर्जनों मजदूर लगे हैं. पुल को जल्द शुरू करने के लिए सड़क की ढलाई, गाटर व रेलिंग का काम एक साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क की मोटाई लगभग 15 इंच होगी. इसे दो बार में ढाला जायेगा. ढलाई के 20 दिनों के बाद छोटे वाहनों के लिए पुल खोला जा सकता है. हालांकि, ठेकेदार ने कहा कि पुल निर्माण कार्य पूरा कराना उनकी जिम्मेवारी है. आम लोगों के लिए खोलना प्रशासन का काम है.