21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित मुकेश राय ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर : सरैया थाना के अभिछपरा में बारात में बवाल के बाद हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपित मुकेश राय ने शनिवार को एसएसपी हरप्रीत कौर के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सरैया थाना में दर्ज इस घटना में आरोपित मुकेश के पिता नवल राय […]

मुजफ्फरपुर : सरैया थाना के अभिछपरा में बारात में बवाल के बाद हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपित मुकेश राय ने शनिवार को एसएसपी हरप्रीत कौर के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सरैया थाना में दर्ज इस घटना में आरोपित मुकेश के पिता नवल राय सहित अन्य अज्ञात की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
बुधवार की रात नंद किशोर राय की पुत्री की शादी में द्वारपूजा के समय ही विवाद हो गया, जिसमें गोली चलने से वासुदेव माझी के पुत्र नवीन माझी की मौत हो गयी. वासुदेव की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश व उसके पिता सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एसएसपी के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सरैया एसडीपीओ शंकर कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. पुलिस टीम लगातार गिरफ्तारी के लिये आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी, जिसके चलते मुकेश ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबाव बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें