21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादगार बना नमो का शपथ ग्रहण समारोह

मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद ही सन्नाटा पसर गया. कारण प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नमो को देखने का सुअवसर लोग खोना नहीं चाह रहे थे. नमो के पक्ष के लोग हों या विपक्ष के सभी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते थे. जैसे ही शाम के साढ़े पांच […]

मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद ही सन्नाटा पसर गया. कारण प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नमो को देखने का सुअवसर लोग खोना नहीं चाह रहे थे. नमो के पक्ष के लोग हों या विपक्ष के सभी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते थे.

जैसे ही शाम के साढ़े पांच बजे, शहर की सड़कें खाली होने लगी. लोगों ने जरूरी काम निबटाये व घर की ओर रुख किया. लोगों ने परिवार के साथ नमो के अलावा मंत्रियों का शपथ ग्रहण देखा. इस दौरान शहर के मॉल भी खाली रहे. दुकानदारों को ग्राहकों की चिंता नहीं थी. जिन दुकानदारों के पास टीवी थी, वे टीवी से चिपके रहे. जिनके पास टीवी नहीं थी, वे दुकान को आधा बंद कर दूसरे दुकान में टीवी देखने चले गये.

कई जगहों पर प्रोजेक्टर से दिखाया गया लाइव : नमो के शपथ ग्रहण को कई जगहों पर प्रोजेक्टर से दिखाया गया. शहर के कई व्यवसायिक संघों ने सहयोग से राशि जमा कर प्रोजेक्टर लगाया. लोगों ने इस समारोह को उत्सव की तरह मनाया. आमगोला स्थित गोवर्धन राम राम आशीष प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर व बीजेपी के पूर्व कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद गुप्ता ने अपने आवास पर दो एलसीडी टीवी लगा कर लोगों को लाइव प्रसारण दिखाया. मौके पर विधायक सुरेश शर्मा, विधायक रामसूरत राय, समाज सेवी एचएल गुप्ता, ब्रदी विशाल टिकमानी. अवधेश प्रसाद गुप्ता, डॉ एपी गुप्ता, डॉ ब्रजमोहन, डॉ तारण राय, भिखाड़ी प्रसाद सिंह, अयोध्या प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, डॉ संजय पंकज, रणवीर अभिमन्यु, कृष्णकांत झा, नागेंद्र नाथ ओझा, भूवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, ब्रजेश्वर प्रसाद गुप्ता, कौशल किशोर गुप्ता, राजीवलोचन गुप्ता, नीलमणि गुप्ता, उमेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे. सूतापट्टी के व्यवसायियों ने प्रोजेक्टर से लाइव प्रसारण दिखाया. खादी भंडार स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में भी एलसीडी लगा कर लाइव प्रसारण दिखाया गया. संगठन के पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां लोगों को लड्ड खिला कर बधाई दी गयी.

एक साथ मनी होली-दीवाली

शपथ ग्रहण समारोह के समय कल्याणी चौक पर उत्सव का दृश्य दिखा. लोगों ने होली व दीवाली एक साथ मनायी. नमो के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही चौक पटाखों से गूंज उठा. उधर तिलक मैदान में भी टीवी दुकानों पर शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. यहां भी नमो के प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद लोगों ने तालियां बजा कर अपनी खुशियां प्रदर्शित की. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें