कुढ़नी: फकुली ओपी क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास स्थित जीवन ज्योति इंडेन गैस गोदाम में रविवार की देर रात करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम के गार्ड मुकेश कुमार सिंह को बंधक बना कर करीब 75 भरा हुआ सिलिंडर समेत ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति लूट लिये. इस मामले में सोमवार को अविनाश कुमार ने कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घटना के संबंध में बताया गया है कि करीब एक दर्जन हथियार बंद गैस गोदाम के पास पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने गोदाम की चहारदिवारी फांदकर गार्ड को बंधक बना लिया. साथ ही गार्ड को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शोर नहीं मचाने की चेतावनी दी. जब गार्ड ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे रॉड से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने गोदाम का ताला काट कर 75 भरे हुए सिलिंडर को अपने साथ लाये पिकअप पर लाद कर फरार हो गये. गार्ड वहां से अपनी जान बचा कर जगदीश कमतौल गांव स्थित अपने घर पहुंचा. गार्ड ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
इसके बाद गार्ड व उसके परिजनों ने इसकी जानकारी गैस गोदाम के प्रोपराइटर डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह को दी. गैस गोदाम के मालिक ने इसकी सूचना फकुली ओपी पुलिस को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची, लेकिन सभी अपराधी फरार हो गये थे. इधर, घायल गार्ड का इलाज कुढ़नी पीएचसी में कराया गया. गार्ड के पैर व हाथ में गहरी चोट लगी है. सोमवार की सुबह कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, फकुली ओपी के प्रभारी अध्यक्ष पीएन सिंह ने गार्ड के घर जाकर मामले की पूरी जानकारी ली. गार्ड ने पुलिस को बताया कि अपराधियों में से एक अपराधी कुर्ता- पायजामा पहना था. उसी के इशारे पर सभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची
रविवार की देर रात गैस गोदाम में लूट की जांच करने के लिए सोमवार को खोजी कुत्ता को बुलाया गया. खोजी कुत्ता गैस गोदाम से लेकर एनएच-77 के फतेहपुर मोड़ तक गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.