Advertisement
ऑनलाइन आवेदन करनेवालों को ही कृषि योजनाओं का लाभ
मुजफ्फरपुर : डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही कृषि योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, खरीफ फसल में इस योजना को पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा है. लेकिन, रबी फसल से किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा. पंजीकरण नहीं कराने वाले किसानों को किसी भी परिस्थिति में इसका […]
मुजफ्फरपुर : डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को ही कृषि योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, खरीफ फसल में इस योजना को पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा है. लेकिन, रबी फसल से किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा. पंजीकरण नहीं कराने वाले किसानों को किसी भी परिस्थिति में इसका लाभ नहीं मिलेगा. खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत कराना है. इसके लिए वे साइबर कैफे, वसुधा केंद्र समेत अन्य संस्थानों में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा ओटीपी
रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को ओटीपी मिलेगा. किसान को ओटीपी अपने पास सुरक्षित रखना है. एक बार पंजीकृत होने के बाद इसका लाभ सभी योजनाओं में मिलता रहेगा. लेकिन, हर बार उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. धान की फसल के लिए किसान को डीजल अनुदान का दो बार लाभ मिलेगा. इसके बाद तीन सिंचाई के लिए मिलेगा.
मक्के की फसल के लिए दो बार मिलेगी सिंचाई की राशि
मक्के की फसल के लिए दो बार सिंचाई के लिए राशि मिलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन संबंधित प्रखंड के बीएओ काे मिलेगा. आवेदन की कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार भौतिक सत्यापन करने के बाद इसकी जांच करेंगे. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट बीएओ कार्यालय को सौपेंगे. बीएओ कार्यालय से इस रिपोर्ट को डीएओ कार्यालय में भेजी जायेगी. डीएओ कार्यालय से रिपोर्ट को राज्य मुख्यालय में भेजी जायेगी. इसके बाद राज्य स्तर से ही किसानों के खाते में भुगतान के लिए राशि भेज दी जायेगी.
सीधे खाते में जायेगी राशि
सिंचाई के लिए अब सीधे किसानों के बैंक खाते में राशि भेज दी जायेगी. डीएओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि खरीफ फसल के लिए सिंचाई का लाभ लेने के लिए किसानों को आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है. लेकिन, रबी फसल से कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement