Advertisement
कुलपति समेत तीन पर परिवाद
मुजफ्फरपुर : सीजेएम कोर्ट में बीआरए बिहार विवि के कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव, परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण समेत तीन पर गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवादी अविनाश कुमार के परिवाद को सीजेएम हरिप्रसाद ने सुनवाई पर रखा है. 22 जून को परिवाद पर सुनवाई होगी. दामुचक निवासी परिवादी ने कोर्ट को बताया कि […]
मुजफ्फरपुर : सीजेएम कोर्ट में बीआरए बिहार विवि के कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव, परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण समेत तीन पर गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवादी अविनाश कुमार के परिवाद को सीजेएम हरिप्रसाद ने सुनवाई पर रखा है. 22 जून को परिवाद पर सुनवाई होगी.
दामुचक निवासी परिवादी ने कोर्ट को बताया कि बीआरए बिहार विवि के संसाधनों का आर्थिक दोहन विवि के कुलपति, वर्तमान परीक्षा नियंत्रक, पटना के प्रिंटिंग प्रेस के प्रोपराइटर मिलकर कर रहे है. उन्होंने बताया कि स्नातक प्रतिष्ठा के तृतीय खंड की परीक्षा के लिए मार्कशीट व टीआर रजिस्टर की छपाई की जिम्मेवारी पूर्व कुलपति के द्वारा जेपी प्रीटिंग प्रेस को दिया गया था.
परन्तु जान-बुझकर ससमय कार्यादेश नहीं दिया गया. विलंब करने पर बिना टेंडर निकाले, बिना कोटेशन प्राप्त किये व बिना विहित प्रक्रिया अपनाये पटना के प्रिटिंग प्रेस व अज्ञात के मेलमिलाप में आकर प्रिंट का आदेश दिया गया. छह जून 2018 को मार्कशीट व टीआर रजिस्टर प्रिंट करवाकर मंगा भी लिया. परिवादी ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक पर 10 लाख से अधिक सरकारी राशि के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement