Advertisement
11 घंटे अप, तो दस घंटे लेट पहुंची सरयू-यमुना एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर : जंक्शन से गुजरनेवाली अप व डाउन साइड की ट्रेनों का विलंब से चलना लगातार जारी है. मंगलवार को सरयू-यमुना अप (14649) 11 घंटे, तो डाउन (14649) दस घंटे देरी से जंक्शन पर पहुंची. सरयू-यमुना एक्सप्रेस के अलावे 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी करीब नौ घंटे विलंब रही. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का […]
मुजफ्फरपुर : जंक्शन से गुजरनेवाली अप व डाउन साइड की ट्रेनों का विलंब से चलना लगातार जारी है. मंगलवार को सरयू-यमुना अप (14649) 11 घंटे, तो डाउन (14649) दस घंटे देरी से जंक्शन पर पहुंची. सरयू-यमुना एक्सप्रेस के अलावे 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी करीब नौ घंटे विलंब रही. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का बुरा हाल हाे रहा था.
ट्रेन लेट होते देख यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के पास हंगामा किया. पूरा जंक्शन ट्रेनों का इंतजार करनेवाले यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था. यात्री जंक्शन पर गर्मी से बेहाल हो रहे थे. वातानुकूलित वेटिंग रूम में खड़े होने तक की जगह नहीं थी. इस इससे यात्री प्लेटफाॅर्म पर ही खड़े थे.
ये ट्रेनें रहीं लेट
12558 सप्तक्रांति सात घंटे
दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल सात घंटे
11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस नौ घंटे
14649 सरयू-यमुना 10 घंटे
12523 न्यू जलपाईगुड़ी छह घंटे
14650सरयू-यमुना 11 घंटे
15212 जननायक एक्सप्रेस छह घंटे
घंटों परिचालन रहा बाधित
हाइटेंशन तार को बदलने को लेकर जंक्शन परिसर में करीब एक घंटे तक विद्युत इंजन से चलने वाली एक्सप्रेस व मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. डीजल इंजन लगाकर ट्रेनों को यार्ड से निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement