Advertisement
विलंब से खुली सप्तक्रांति, यात्री परेशान
मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से दिल्ली जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को अपने समय से आधे घंटे देरी से जंक्शन पर पहुंची. यात्री तपती धूप में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन करीब 12:40 बजे जंक्शन पर पहुंची. यार्ड में ही ट्रेन को जोड़ने में विलंब हो गया. इसलिए लेट से प्लेस हुई. रोज […]
मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से दिल्ली जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को अपने समय से आधे घंटे देरी से जंक्शन पर पहुंची. यात्री तपती धूप में बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन करीब 12:40 बजे जंक्शन पर पहुंची. यार्ड में ही ट्रेन को जोड़ने में विलंब हो गया. इसलिए लेट से प्लेस हुई. रोज की तरह मंगलवार को भी यात्री सीट लेने के लिए चलती ट्रेन के ऊपर लपक गये. ट्रेन के रूकते ही यात्री सीट पाने के किसी भी तरह अंदर जाना चाहते थे.
पार्सल बोगी में लोकल यात्रियों का कब्जा. जनरल बोगी में भीड़ को देखते हुए मोतीपुर, मेंहसी, चकिया, मोतिहारी, बेतिया नरकटियागंज जानेवाले यात्रियों ने पार्सल बोगी में ही कब्जा जमा लिया. यात्रियों का कहना था कि जनरल बोगी में भीड़ को देखते हुए पार्सल बोगी में आकर बैठ गये हैं. ज्यादा दूर का सफर नहीं होने की वजह से हम खड़े हाेकर भी जा सकते हैं.
जीआरपी ने पॉकेटमार को जंक्शन से दबोचा. मंगलवार की सुबह प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जीआरपी ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की. उस दौरान वह वहां से भागने की कोशिश की. भागने के दौरान जीआरपी ने उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल मिला. युवक की पहचान गोरौल निवासी सलमान के रूप मे हुई है. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद युवक को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement