Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की घोषणा, 500 मंिडयों तक होगी पहुंच
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कैंटीन से शनिवार को काजीमोहम्मदपुर पुलिस व क्यूआरटी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सात कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. शराब को माफिया कैंटीन के अंदर बने एक कमरे में ताला बंद कर छुपा कर रखे हुए थे. पुलिस ने मौके से एक डायरी भी बरामद की […]
मुजफ्फरपुर : गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कैंटीन से शनिवार को काजीमोहम्मदपुर पुलिस व क्यूआरटी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सात कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. शराब को माफिया कैंटीन के अंदर बने एक कमरे में ताला बंद कर छुपा कर रखे हुए थे. पुलिस ने मौके से एक डायरी भी बरामद की है.
इसमें पिछले कई माह के शराब कारोबार से संबंधित हिसाब अंकित है. पुलिस जब्त शराब के आधार पर शातिर चुन्नू ठाकुर, कैंटीन संचालक मनोज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शनिवार की शाम गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के कैंटीन में छापेमारी कर सातकार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. छानबीन में चुन्नू ठाकुरद्वारा स्कूल के कैंटीन संचालक के साथ मिल कर शराब स्टॉक किये जाने की बात समाने आयी है.
डायरी से खुल सकते हैं राज : पुलिस सूत्रों का मानना है कि कैंटीन से बरामद डायरी से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. इसमें अंकित नंबर और नाम से माफियाओं के बारे में सुराग जुटा रही है. डायरी से पुलिस को कई सफेदपोश व आपराधिक छवि के लोगों का भी नंबर बरामद किया गया है.
गन्नीपुर में शराब डिलिवरी की लगातार मिल रही थी शिकायत
पुलिस को स्थानीय लोगों से गन्नीपुर से डोर- टू डोर शराब डिलिवरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. लेकिन , छापेमारी को जब भी पुलिस पहुंचती थी तो माफिया सतर्क होकर माल को ठिकाने लगा देता था. शनिवार को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की केंद्रीय विद्यालय के कैंटीन में शराब छुपाकर रखा हुआ है. उसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement