28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने 20 महिलाओं को दिया अपराजिता सम्मान

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को जिला स्कूल मैदान में अपराजिता सम्मान सह लोक गायिका देवी की संगीतमय शाम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दीप जला कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि तिरहुत क्षेत्र के आइजी सुनील कुमार, विधायक बेबी कुमारी, केदार […]

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को जिला स्कूल मैदान में अपराजिता सम्मान सह लोक गायिका देवी की संगीतमय शाम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दीप जला कर किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि तिरहुत क्षेत्र के आइजी सुनील कुमार, विधायक बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, अशोक चौधरी, बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, मेयर सुरेश कुमार, उपमेयर मानमर्दन शुक्ला, जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी, प्रभात खबर के एसोसिएट वाइस प्रसिडेंट विजय बहादुर सिंह, यूनिट हेड निर्भय सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री सहित अतिथियों ने उर्मिला कुमारी (स्वच्छता), शिक्षा (समाज सेवा), चांदनी देवी (ऑटो रिक्शा चालक), डॉ भावना (साहित्य), सादिया व आफरीन (सेव गर्ल), निशा कुमारी (महिला स्वरोजगार), मोनिता सहाय (टिकुली आर्ट), डॉ अर्चना (चिकित्सक), मधु पंसारी (समाज सेवा), अन्नू कुमारी (महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता), रूपम प्रियदर्शिनी (कथावाचिका), मनीषा सिन्हा (फैशन डिजायनर), कंचनमाला (पंचायत प्रतिनिधि), श्यामा रानी (फुटबॉल), अदिशी गाेयनका (उद्यमी), रीताली अग्रवाल (महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता), अर्चना कुमारी (शिक्षा), डॉ संगीता अग्रवाल (ब्रेल शिक्षण), रंजीता (शिक्षा) व आसमां परवीन (महिला सशक्तीकरण) को मोंमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलता है. प्रभात खबर ने अपराजिता सम्मान देकर महिलाओं का मान बढ़ाया है. सम्मान समारोह के बाद लोकगायिका देवी ने गीतों से लोगों को खूब झुमाया. समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें